अगर आप 12वीं के बाद जल्दी नौकरी चाहते हैं और लाखों रुपये कमाना चाहते हैं, तो जुलाई 2025 से शुरू हुए ये डिमांडिंग डिप्लोमा कोर्स आपके करियर को नई दिशा दे सकते हैं। भारत में कई सरकारी और प्राइवेट संस्थान ऐसे डिप्लोमा कोर्स करवा रहे हैं जिनसे 6-12 महीने में स्किल सीखकर तुरंत जॉब पाई जा सकती है। इसमें आपको हाई सैलरी और स्टेबल करियर के साथ प्रमोशन के अवसर भी मिलते हैं।
यह भी पढ़ें : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में ग्रेजुएट के लिए बड़ी मेगा भर्ती, 3717 पद, ₹45000 सैलरी से शुरुआत IB ACIO Recruitment 2025

डिप्लोमा कोर्स क्यों करें 12वीं के बाद
• कॉलेज की पढ़ाई में 3 साल लगाने के बजाय 6-12 महीने में स्किल सिखाकर नौकरी मिल सकती है।
• कोर्स सस्ते और स्किल ओरिएंटेड होते हैं।
• मेडिकल, टेक्निकल और आईटी क्षेत्र में जॉब की संभावना ज्यादा रहती है।
• जल्दी नौकरी लगने से आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
• हायर एजुकेशन के साथ भी जॉब जारी रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : लो ले आया फिर से टाटा टीसीएस में घर बैठे करें काम, हर महीने पाएं ₹35,000 से ₹75,000, 10वीं-12वीं पास के लिए सुनहरा मौका
टॉप डिमांडिंग डिप्लोमा कोर्स 12वीं के बाद
• डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) – मेडिकल सेक्टर में काम और प्राइवेट लैब, अस्पताल में नौकरी।
• डिप्लोमा इन फार्मेसी (D.Pharma) – मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल फार्मेसी में नौकरी और खुद का मेडिकल खोल सकते हैं।
• डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (DCA) – सरकारी प्राइवेट सेक्टर में डेटा एंट्री और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी।
• डिप्लोमा इन फोटोग्राफी – इवेंट, वेडिंग और प्रोडक्ट फोटोग्राफी में अच्छी कमाई।
• डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस – होटल और रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में नौकरी।
• डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – सरकारी और प्राइवेट कंपनियों में टेक्नीशियन की नौकरी।
• डिप्लोमा इन वेब डिजाइनिंग और डिजिटल मार्केटिंग – घर बैठे ऑनलाइन कमाई और फ्रीलांसिंग के अवसर।
• डिप्लोमा इन फायर सेफ्टी एंड इंडस्ट्रियल सेफ्टी मैनेजमेंट – फैक्ट्री और इंडस्ट्री में जॉब।
• डिप्लोमा इन एयर होस्टेस और एविएशन मैनेजमेंट – एयरलाइन इंडस्ट्री में जॉब।
• डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग – खुद का बुटीक खोल सकते हैं या ब्रांड में काम कर सकते हैं।
कहां से कर सकते हैं डिप्लोमा कोर्स
• राज्य सरकार के पॉलिटेक्निक कॉलेज
• सरकारी ITI कॉलेज
• निजी टेक्निकल संस्थान और ट्रेनिंग सेंटर
• स्किल इंडिया मिशन और PMKVY केंद्र
• ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे NPTEL, Coursera, SWAYAM, NSDC पोर्टल
डिप्लोमा कोर्स के बाद संभावित सैलरी
डिप्लोमा कोर्स के बाद सैलरी आपकी स्किल, कोर्स और संस्थान पर निर्भर करती है। औसतन शुरुआती सैलरी ₹12,000 से ₹25,000 प्रतिमाह हो सकती है। अनुभव बढ़ने पर ₹40,000 से ₹60,000 प्रतिमाह तक सैलरी मिल सकती है। मेडिकल, आईटी और डिजिटल मार्केटिंग में सैलरी ग्रोथ काफी तेज होती है।
📣यह भी पढ़ें : *सभी 10वीं 12वीं पास के लिए संविदा शिक्षक के लिए शिक्षा विभाग में नोटिफिकेशन किया जारी आवेदन शुरू*
डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
• 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र
• आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो
• राज्य निवास प्रमाण पत्र
• कैटेगरी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
• कुछ कोर्स में मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट भी लग सकता है
यह भी पढ़ें : भारत सरकार दे रही हैं 10वीं 12वीं पास को स्कूल क्रेडिट कार्ड योजना में स्टूडेंट्स को मिल रहे ₹4 लाख तक, जाने कैसे करें आवेदन
डिप्लोमा कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें
• अपने राज्य के पॉलिटेक्निक या सरकारी आईटीआई कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
• नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करें।
• डॉक्यूमेंट अपलोड कर फीस जमा करें।
• मेरिट लिस्ट आने के बाद कॉलेज में रिपोर्टिंग कर दाखिला पक्का करें।
• कुछ कोर्स में डायरेक्ट एडमिशन भी लिया जा सकता है।
स्किल डेवलपमेंट स्कीम्स के तहत फ्री डिप्लोमा कोर्स
• प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY)
• राज्य स्किल डेवलपमेंट मिशन
• महिला कौशल विकास योजना
• ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म्स के फ्री कोर्स
यह भी पढ़ें ; चौकीदार और चपराससरकार दे रही है 10वीं पास युवाओं घर बैठे फ्री कोर्स और पाएं साथ सरकारी नौकरी सर्टिफिकेट 2025 आवेदन शुरू*
इन योजनाओं के तहत महिलाएं और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र फ्री में डिप्लोमा कर सकते हैं और जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। कोर्स जॉइन करने से पहले संबंधित संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विवरण जरूर जांच लें !